– राजू नंदन –
चास : चास निबंधक कार्यालय को सालाना करोड़ों का राजस्व संग्रह में सहयोग करने वाले दस्तावेज नवीस आज कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. इनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास सरकारी स्तर पर नहीं किया जा रहा है. फिलहाल शेड, पेयजल, सड़क, सामुदायिक भवन व बाउंड्री आदि की समस्या से जूझ रहे हैं.
चास में निबंधक कार्यालय की स्थापना 1974 में की गयी थी. आज तक दस्तावेज नवीसों को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिली. चास निबंधक कार्यालय की ओर से दस्तावेज नवीसों को सुविधा के नाम पर सिर्फ बैठने के लिए जमीन आवंटित की गयी है. शेड का निर्माण भी नहीं कराया गया है.