बोकारो : बीएसएल अपने इ1- इ5 के अधिकारियों की प्रोमोशन लिस्ट इसी माह के अंत तक जारी करने जा रहा है. प्रोमोशन की प्रक्रिया तीसरे फेज में है. इससे पहले पांच जुलाई को सभी अधिकारियों की रेटिंग लिस्ट जारी कर दी गयी थी.
रेटिंग के खिलाफ 19 जुलाई तक अधिकारी अपील में गये. करीब 110 अधिकारियों को अपने सीनियर की रेटिंग पसंद नहीं आयी, वो अपील में गये. प्रबंधन को 15 दिनों के अंदर अपील की सभी मामलों का निबटारा कर देना है. और कुछ दिनों के अंदर आखिरी प्रोमोशन लिस्ट जारी कर देनी है.