14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने किया कसमार प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण

कसमार. जिले के उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने शनिवार को कसमार प्रखंड में चल रही कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड में संचालित सीएफटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय में की. उन्होंने 30 गांव में संचालित योजनाओं से संबंधित विभिन्न अभिलेखों व पंजियों का अवलोकन किया. कसमार बीडीओ संतोष कुमार […]

कसमार. जिले के उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार ने शनिवार को कसमार प्रखंड में चल रही कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड में संचालित सीएफटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय में की. उन्होंने 30 गांव में संचालित योजनाओं से संबंधित विभिन्न अभिलेखों व पंजियों का अवलोकन किया. कसमार बीडीओ संतोष कुमार को इंदिरा आवास के लंबित भवन निर्माण को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा संजीवनी, जेएसएलपीएस तथा एनआरएलएम द्वारा संचालित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर कार्य को आगे बढ़ाने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. डीडीसी ने विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया. इसके बाद कसमार बीडीओ के आग्रह पर प्रखंड मुख्यालय से सटे बेकार पड़े कृषि बीज गुणन केंद्र का भी जायजा लिया. उन्होंने इसका कायाकल्प करने की बात कही. उन्होंने इस केंद्र परिसर में बने विभिन्न भवनोंे, शेड, कूप, चहारदीवारी तथा तालाब का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, बीपीओ प्रमोद कुमार, संजीवनी के प्रखंड समन्वयक अंजना सिंह, कृष्ण कुमार, विकास चटर्जी, कुमार नवीन, पंकज गुप्ता, अभय कुमार, केशरी नंदन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें