19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चोरों ने किया नाक में दम

बोकारो: चोरी की घटनाओं ने शहर के लोगों को परेशान कर दिया है. सेक्टर तीन सी शॉपिंग सेंटर स्थित शिव मंदिर से बुधवार की रात दान पेटी व पीतल की घंटी चोरी हो गयी. घटना की सूचना मंदिर के पुजारी कौशल कुमार पांडेय ने स्थानीय थाना को दी है. इधर, सेक्टर पांच सी स्थित शिव […]

बोकारो: चोरी की घटनाओं ने शहर के लोगों को परेशान कर दिया है. सेक्टर तीन सी शॉपिंग सेंटर स्थित शिव मंदिर से बुधवार की रात दान पेटी व पीतल की घंटी चोरी हो गयी. घटना की सूचना मंदिर के पुजारी कौशल कुमार पांडेय ने स्थानीय थाना को दी है. इधर, सेक्टर पांच सी स्थित शिव मंदिर से दान पेटी चोरी हो गयी. मंदिर के पुजारी ने सूचना स्थानीय थाना को दे दी है.

दुकान से हजारों की चोरी : सेक्टर दो बी, जी रोड स्थित सिंह जेनरल स्टोर की छत तोड़ कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया. मोबाइल रिचार्ज के लिए रखे 10 मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये नगद, हार्लिक्स, डियो, कॉम्प्लान, साबुन आदि लगभग 15 हजार रुपये का समान चोरी हुआ. दुकान मालिक गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली.

बाइक ले उड़े उचक्के : सेक्टर एक बी, एसएसपी मार्केट, प्लॉट संख्या 15 निवासी आकाश कुमार की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच09 यू-3805) दुंदीबाग बाजार से चोरी हो गयी. श्री कुमार ने बाइक लॉक कर खड़ी की थी और दुंदीबाग बाजार खरीदारी करने गये थे. कुछ देर के बाद लौटे तो बाइक नहीं मिली.

पेट्रोल पंप से बैटरी चोरी : बनगड़िया ओपी क्षेत्र के चंद्रा पेट्रोल पंप से रात के समय जेनरेटर की बैटरी चोरी हो गयी. घटना की सूचना पेट्रोल पंप के मालिक शिव कुमार साहू ने स्थानीय थाना को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें