बोकारो: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं से सोना की चेन छीनने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. हरला पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ नया मोड़ से बुधवार की रात को गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो. अकबर बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला है. हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक ने बताया कि मो. अकबर ने पूछताछ में गिरोह के सभी साथियों का नाम बताया है.
गिरोह में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह का इमामूल अंसारी, महफूज अंसारी, बाटला अंसारी, बालीडीह के मखदुमपुर का अकबर अंसारी, चंदनकियारी के कड़कड़ा का हुसैन अंसारी शामिल हैं. इस गिरोह ने सेक्टर ग्यारह, सेक्टर 12 एफ, सेक्टर एक, सेक्टर दो व पुरूलिया में भी चार-पांच चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. छीनी गयी चेन वह लोग पिंड्राजोरा के चितामी निवासी सुरेश सोनार व चास के सोलागीडीह निवासी मुन्ना सोनार के पास 20 हजार से 25 हजार रुपया में बेच देते थे.
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापामारी कर रही हैं. मो. अकबर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके आवास में छापामारी कर सोना की एक चेन बरामद की है. यह चेन सेक्टर 11 सी, आवास संख्या 1380 निवासी सीआइएसएफ की महिला आरक्षी मुन्नी देवी की है. 13 जून को सुबह मुन्नी देवी दूध लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छीन ली थी.
मो. अकबर विगत वर्ष अक्तूबर में अवैध देसी हथियार के साथ सेक्टर चार थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था. इस मामले में वह दो माह पूर्व जेल से जमानत पर छूटा था. मालूम हो कि बीएस सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात को एक स्नेचर को गिरफ्तार किया था. वह दूसरे गिरोह का सदस्य है. उसका नाम फारूख अंसारी उर्फ पेरला है और वह पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह का रहने वाला है.