कसमार: बाराडीह पंसस पुष्पा देवी ने गुरुवार को निरीक्षण कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनंतपुर में कई गड़बड़ियां पकड़ीं. वह ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचीं थी. पंसस ने पाया कि फरजी नामांकन कर पोशाक व छात्रवृत्ति राशि की बंदरबांट कर ली गयी है.
बच्चों ने मध्याह्न् भोजन में भी अनियमितता व दो दिन पहले सोयाबीन में कीड़ा मिलने की बात कही. इस पर पंसस ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार महतो को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों को मिलने वाले भोजन में ऐसी अनियमितता ठीक नहीं. पंसस ने पंजियों के निरीक्षण के बाद छात्रवृत्ति व पोशाक वितरण में घोटाले की बात कही. कहा कि अलग-अलग स्कूलों के बच्चों का नाम चढ़ा कर सरकारी पैसे का शिक्षकों ने बंदरबांट किया है. इसकी रिपोर्ट एक-दो दिनों में उपायुक्त को सौंप कर कार्रवाई की मांग की जायेगी.
अभिभावकों ने किया हंगामा
गड़बड़ी के विरोध में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ हंगामा किया. कई अभिभावकों ने बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की. पंजी का गलत संधारण व फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे की निकासी कर ली गयी. ग्रामीणों व अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्रवृत्ति वितरण, पोशाक वितरण, मध्याह्न् भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया और कार्रवाई कीमांग की.
ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने पारा शिक्षिका सविता कुमारी का चयन भी गुपचुप तरीके से अगस्त 2012 में कर लिया. इसके बाद नियम के विरुद्घ दो माह पहले जून 2012 से उसकी हाजिरी बनवायी गयी. स्कूल में मध्याह्न् भोजन भी सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है. चहारदीवारी भी पूरा नहीं बनाया जा रहा है.