बोकारो: जीवन में सफलता के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. साथ ही क्वालिटी भी चाहिए. इसलिए स्कूल में अनुशासन व गुणवत्ता के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. ये बातें सेक्टर-5 स्थित श्री अयप्पा पब्लिक के नये चेयरमैन सह श्री अयप्पा मंदिर को संचालित करने वाली संस्था अयप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष डॉ केवी उन्नीथन ने बुधवार को कही. डॉ उन्नीथन सहित नयी कार्यकारिणी ने बुधवार से कमेटी का पदभार संभाल लिया. कहा कि स्कूल बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. सभी के सहयोग से इसे और बेहतर करना है.
अनुभव का लाभ मिलेगा : प्राचार्या
स्कूल सह मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह बुधवार को स्कूल परिसर में हुआ. संचालन करते हुए प्राचार्या लता मोहनन ने कहा : डॉ उन्नीथन इससे पहले भी स्कूल के चयेरमैन रह चुके हैं. इनके कार्यक्रम में स्कूल में विकास का बहुत-सा काम हुआ था. इनके अनुभव का लाभ स्कूल को मिलेगा. मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ महापात्र, हेड मिस्ट्रेस जयंती सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
ये है श्री अयप्पा की नयी कमेटी
अध्यक्ष डॉ केवी उन्नीथन, उपाध्यक्ष पी राजगोपाल व डी रमेश बाबू, महासचिव केके पिल्लई, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त सचिव वी दिनेश व वी नैयर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पीजी चंद्रन, राजमोहन, बी राजू, एस करात व जी सुरेश, मंदिर ट्रस्ट राजीव कुमार व केपी वेणुगोपाल, इंटरनल ऑडिटर गोपी, कार्यकारिणी सदस्य शिवदसन, वीके सुरेश, के राजन, हरिदेवन व प्रवीण कुमार.