बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र व औद्योगिक बालीडीह ओपी क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक सवार बदमाशों ने तीन लाख 55 हजार रुपये लूट लिये. एक घटना कैंप दो स्थित एमडी बंगला मोड़ के पास हुई तो दूसरी औद्योगिक बालीडीह ओपी क्षेत्र के बीएसएल डैम जाने वाले रास्ते में रेलवे ओवर ब्रिज के पास.
बेरमो के ट्रक मालिक को बनाया निशाना : बेरमो के सुभाष नगर निवासी ट्रक मालिक देवेंद्र कुमार सिंह ट्रक का किस्त जमा करने दोपहर डेढ़ बजे सेक्टर चार स्थित टाटा मोटर कार्यालय जा रहे थे. दो लाख 85 हजार रुपया हैंड बैग में रख कर बाइक की डिक्की में रखा था.
बोदरोटांड़ चौक से सेक्टर नाइन जाने वाले रास्ते में डैम के रास्ते रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे. इसी दौरान काले रंग की हीरो होंडा पैशन बाइक पर सवार दो युवक ओवर टेक कर आगे आये और सुभाष की बाइक रूकवायी. बाइक चला रहे युवक ने पीछे बैठे युवक को बोकारो ले जाने को कहा. पीछे बैठा युवक आया और कमर से पिस्तौल निकाल कर सुभाष की कनपटी पर सटा कर डिक्की खोलने कहा. इनकार करने पर सुभाष से बाइक की चाबी निकाल कर डिक्की खोल कर रुपये से भरा बैग निकाल लिया और बाइक से भाग गये. उचक्के सुभाष के बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गये. दोनों घटना में शामिल युवक 25 से 30 वर्ष के थे.