29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 वर्षो से बाबा नगरी के राही

बोकारो: डाक बम सेवा समिति, चास-बोकारो के बैनर तले 30 वर्ष से सैकड़ों डाक बम बाबा भोले की नगरी देवघर जा रहे हैं. समिति का दावा है कि यह भारत देश का सबसे बड़ा डाक बम समूह है. इस बार 510 डाक बम 10 अगस्त को बाबा नगरी के लिए रवाना होंगे. डाक बम का […]

बोकारो: डाक बम सेवा समिति, चास-बोकारो के बैनर तले 30 वर्ष से सैकड़ों डाक बम बाबा भोले की नगरी देवघर जा रहे हैं. समिति का दावा है कि यह भारत देश का सबसे बड़ा डाक बम समूह है. इस बार 510 डाक बम 10 अगस्त को बाबा नगरी के लिए रवाना होंगे. डाक बम का निबंधन हो चुका है. नौ बसों की बुकिंग हो चुकी है. लगभग पच्चीस गाड़ियां इनकी सेवा के लिए प्रस्थान करेंगी. सुल्तानगंज से देवघर के बीच 15 सेवा शिविर लगाये जायेंगे. पूरे रास्ते पेट्रोलिंग सेवा भी दी जायेगी.

आकर्षण का केंद्र होगी झांकी
श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार डाक बम के जत्थे में हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. शोभा यात्र में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी, केदारनाथ की आपदा, झारखंड की संस्कृति के अलावा मशहूर गायक जोली छाबड़ा का म्यूजिकल ग्रुप भी रहेगा. डाक बम सेवा समिति की यह 31वीं गौरवपूर्ण यात्र होगी.

1983 में हुई थी शुरुआत
वर्ष 1983 अनिल राय बोकारो के डाक बम थे. उन्होंने इस परंपरा की शुरुआत की थी. अगले वर्ष श्री राय के साथ चार लोग और जुड़े, जिसमें मनोज पटवारी, संजय सिंह और टिंकु तपड़िया शामिल थे. फिर समिति बनी. संख्या 42 तक पहुंची. साल-दर-साल डाक बमों की संख्या में इजाफा हुआ.

1995 में अचानक बढ़ी संख्या
वर्ष 1992, 93 और 94 में डाक बमों की संख्या 87 तक पहुंची. 1995 में डाक बमों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा और यह 212 हो गया. इसके बाद भी संख्या बढ़ती रही. प्रतिवर्ष समिति के बैनर तले 350 से 450 डाक बम देवघर में जलाभिषेक करते हैं.

समिति का यादगार पल
एक वर्ष सावन में शोभा अहोतकर देवघर जिला की एसपी थीं. वह बोकारो में एडिशनल एसपी रह चुकी थीं. समिति के डाक बम के ड्रेस पर चास-बोकारो लिखा रहता है. यह देख श्रीमती अहोतकर काफी खुश हुईं. उन्होंने एक-एक डाक बम को सहारा देकर बाबा मंदिर में खुद प्रवेश कराया. यह समिति के लिए यादगार है.

रास्ते में 10 बड़े सेवा कैंप
समिति की ओर से डाक बमों को न्यूनतम शुल्क पर ड्रेस, गमछा, सुल्तानगंज जाने और वहां होटल में ठहरने की सुविधा मुहैया करायी जाती है. रास्ते में समिति 10 बड़े सेवा कैंप लगाती है. इसमें कांवरियों के लिए दवा से लेकर खाने-पीने की सभी सुविधा उपलब्ध रहती है.

इनकी है महत्वपूर्ण भूमिका
अजय राय, मुकेश राय, दिलीप पटेल, मनोज सिंह, टिंकू तापड़िया, संजय सिंह, रविंद्र, पिंकु मिश्र, पारस, रंजन गुप्ता, बबलू सिंह, राजू मोदक, बिटन, कुणाल सिंह, रितेश भगेडिया, मनोज पटवारी, सुनील सिंह, पिंटू, दीपक पटेल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें