Advertisement
पुलिस ने संदेह पर चार को पकड़ा, प्रदर्शन के बाद छूटे
बोकारो: सेक्टर छह में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस गश्त के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बुधवार की रात भी गश्ती टीम ने सेक्टर छह ए (2100 लाइन) में चोरी का प्रयास कर रहे चोरों के एक ग्रुप का पीछा किया, लेकिन वह भाग खड़े […]
बोकारो: सेक्टर छह में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस गश्त के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बुधवार की रात भी गश्ती टीम ने सेक्टर छह ए (2100 लाइन) में चोरी का प्रयास कर रहे चोरों के एक ग्रुप का पीछा किया, लेकिन वह भाग खड़े हुए. चोरों की तलाश में पुलिस कर्मी सेक्टर छह ए हरि मंदिर प्रांगण में बनी झोपड़ी के बीच पहुंचे, जहां से संदेह के आधार पर मंशा रजक, दिलीप रजक, राहुल सेक व शंभु रजक को हिरासत में लिया गया. इनमें से दो को पुलिस ने रात ही में छोड़ दिया. इसके बाद सुबह स्थानीय लोगों ने हिरासत में लिये गये युवकों को निदरेष बताते हुए थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. जानकारी मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पीआर बॉन्ड पर गुरुवार की शाम थाना से छोड़ दिया गया.
तीन घंटे तक प्रदर्शन : चोरी के आरोपित युवकों के परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी सेक्टर छह थाना पहुंचे. वे युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर सिटी सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, सेक्टर चार थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को छोड़ने की बात कही. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
पुलिस पर र्दुव्यवहार का आरोप
सेक्टर छह ए हरि मंदिर परिसर में रहनेवाले झोपड़ी निवासी आफताब, मलक रजक, लाडो देवी, भारती, भवंती देवी सहित अन्य ने सेक्टर छह थाना गश्ती बल में शामिल पुलिस कर्मियों पर र्दुव्यवहार कर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह पत्रकारों से कहा कि बुधवार की देर रात गश्ती टीम उनकी झोपड़ियों में जबरन घुस गयी और युवकों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें थाना ले गयी. जबकि सभी युवक निदरेष हैं. आफताब की बहन ने बताया कि आफताब सेक्टर छह ए में रहने वाले अधिवक्ता राजीव मालवीय के आवास में रात्रि में सोया हुआ था. उसे भी जगा कर पीटा गया. इधर सुबह घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय युवा नेता धर्मेद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सतगुरू प्रताप, संजय कुमार अभिषेक की झोपड़ी में गये और घटना की जानकारी ली.
चारों युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था. दो को पूछताछ के बाद तुरंत ही छोड़ दिया गया. दो अन्य से पूछताछ की जा रही थी. उसे भी देर रात तक नहीं घूमने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पूरी घटनाक्रम पर मेरी नजर थी. पुलिस वालों ने किसी के साथ न तो मारपीट की है और न र्दुव्यवहार किया है.
सहदेव साव, सिटी डीएसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement