11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जिला टॉप’ में दिखेंगी बोकारो की दो बेटियां

– महुआ टीवी पर आयेगा कार्यक्रम– रांची ऑडिशन में हुआ चयन– पूरे राज्य से नौ प्रतिभागी लेंगे भागबोकारो : भोजपुरी चैनल महुआ टीवी पर जल्द प्रसारित होने वाले गायिकी के टैलेंट हंट कार्यक्रम ‘जिला टॉप’ में बोकारो की दो बेटियां दिखेंगी. कुंवर सिंह कॉलोनी, चास की चंदन तिवारी व सेक्टर-9 अंजु यादव का चयन हुआ […]

– महुआ टीवी पर आयेगा कार्यक्रम
– रांची ऑडिशन में हुआ चयन
– पूरे राज्य से नौ प्रतिभागी लेंगे भाग
बोकारो : भोजपुरी चैनल महुआ टीवी पर जल्द प्रसारित होने वाले गायिकी के टैलेंट हंट कार्यक्रम ‘जिला टॉप’ में बोकारो की दो बेटियां दिखेंगी. कुंवर सिंह कॉलोनी, चास की चंदन तिवारी व सेक्टर-9 अंजु यादव का चयन हुआ है.

झारखंड के लिए ऑडिशन रांची में हुआ. इसमें पूरे राज्य से लगभग तीन हजार प्रतिभागी शामिल हुए. दो राउंड के बाद नौ प्रतिभागियों का चयन किया गया. इनमें बोकारो की दो बेटी शामिल हैं. एक सप्ताह के भीतर दोनों दिल्ली जायेंगी, जहां कार्यक्रम की शूटिंग होगी. चंदन और अंजु आत्मविश्वास से लबरेज हैं और जितने का दावा कर रही हैं.

दोनों के घर में हर्ष का माहौल है. एचएससीएल से अवकाश प्राप्त ललन तिवारी व लोकप्रिय भोजपुरी लोकगीत गायिका रेखा तिवारी की पुत्री चंदन इससे पूर्व भी कई टीवी कार्यक्रमों में शामिल हो चुकी हैं.

ऐसे हुआ चयन

चंदन ने बताया कि पहले राउंड में उसने तीन गीत गाये. पूर्वी जरता जवानी सैंया.., जज डिमांड पर चली रहिया त शहर बाजार हिलेला.. व कहां जईब राजा नजरिया लड़ाई के.. दूसरे राउंड में मन के संवरिया बन गइल तू.. गाया. इसके बाद मेरा चयन हुआ. मां रेखा तिवारी ने बताया कि अन्य टीवी कार्यक्रमों की तरह ‘जिला टॉप’ में भी चंदन श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. रियाज जोर-शोर से चल रहा है. चंदन ने कहा कि दिल्ली में श्रेष्ठ प्रदर्शन की तैयारी कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें