प्रथम पुरस्कार एक जोड़ा बैल मिला बेरमो फोटो जेपीजी 27-14 तीर-धनुष से निशाना साधते ग्रामीण बेरमो. सिद्धो-कान्हू मेमोरियल क्लब करणडीह-पिछरी की ओर से गणतंत्र दिवस पर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन मुखिया लक्ष्मण सिंह व झामुमो नेता घुनू हांसदा ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता मंे 50 से अधिक तीरंदाजों ने हिस्सा लिया, जिसमें तांतरी परसाडीह के सुरेंद्र किस्कू प्रथम पुरस्कार जीता. पुरस्कार स्वरूप उसे एक जोड़ा बैल दिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर तोपचांची के केशरपुर निवासी महालाल सोरेन रहे, उन्हें एक बकरी पुरस्कार दिया गया. तृतीय पुरस्कार एक मोबाइल सेट दिया गया. मौके पर मुखिया श्री सिंह ने कहा कि तीर-धनुष परंपरागत हथियार है. प्राचीन काल से ही शिकार व आत्मरक्षार्थ यह उपयोगी रहा है. आयोजन समिति के संरक्षक घुनू हांसदा ने अपनी संस्कृति को बचाये रखने की बात कही. समारोह में मंगल हांसदा, लक्ष्मण मांझी, शनिचर मांझी, करमचंद मांझी, महादेव हांसदा, विजय मरांडी, निर्मल रविदास, कालीचरण रविदास, हीरालाल रविदास, गोविंद हेंब्रम, भामसं नेता रवींद्र मिश्रा, रोहित मिश्रा, निरंजन मिश्रा, बनवीर मिश्रा, रतन कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तीरंदाजी में सुरेंद्र किस्कू चैंपियन
प्रथम पुरस्कार एक जोड़ा बैल मिला बेरमो फोटो जेपीजी 27-14 तीर-धनुष से निशाना साधते ग्रामीण बेरमो. सिद्धो-कान्हू मेमोरियल क्लब करणडीह-पिछरी की ओर से गणतंत्र दिवस पर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन मुखिया लक्ष्मण सिंह व झामुमो नेता घुनू हांसदा ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता मंे 50 से अधिक तीरंदाजों ने हिस्सा लिया, जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement