बोकारो. नगर के सेक्टर 12 ए, क्लब मोड़ के पास केजीएन बेडिंग शॉप नामक रूई दुकान में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की रूई कपड़े व गद्दा आदि जल कर राख हो गये. उक्त दुकान सेक्टर 12 ए झोपड़ी निवासी मोहम्मद जमील की है. दुकान से अचानक धुआं उठता देख कर आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि इससे पहले आग ने काफी माल बरबाद कर दिया था. घटना में आस-पड़ोस की दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.सड़क दुर्घटना में युवक की मौत27 बोक 72 (घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.)बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित बांसगोड़ा के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार आफरीदी सिद्दिकी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह, आजाद नगर निवासी मोहम्मद आरजू नैयर का पुत्र था. जानकारी के अनुसार आफरीदी सिटी सेंटर से कोचिंग कर शाम पांच बजे घर लौट रहा था. बांसगोड़ा के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक ने बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. बोलेरो की चपेट में आकर युवक सड़क पर गिर गया. इसके बाद सिवनडीह की ओर से आ रही स्कूल बस (बीआर 20पी-0702) का चक्का युवक पर चढ़ गया. दुर्घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर माराफारी थानेदार राजकुमार यादव, ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर बीजीएच में रखवा दिया गया है. स्कूल बस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
BREAKING NEWS
सेक्टर 12 : रूई दुकान में लगी आग
बोकारो. नगर के सेक्टर 12 ए, क्लब मोड़ के पास केजीएन बेडिंग शॉप नामक रूई दुकान में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की रूई कपड़े व गद्दा आदि जल कर राख हो गये. उक्त दुकान सेक्टर 12 ए झोपड़ी निवासी मोहम्मद जमील की है. दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement