13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल ने जीते सात पुरस्कार

बोकारो: स्कोप कॉम्प्लेक्स-नयी दिल्ली में इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम्स एसोसिएशन (इन्सान) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुझाव सम्मेलन में बीएसएल की टीम ने विभिन्न श्रेणियों में कुल सात पुरस्कार जीता है. इसमें बीएसएल की ओर से 31 कर्मियों की टीम द्वारा कुल 14 प्रविष्टियां जमा की गयी थी. इनमें केस स्टडी, तकनीकी आलेख, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता […]

बोकारो: स्कोप कॉम्प्लेक्स-नयी दिल्ली में इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम्स एसोसिएशन (इन्सान) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुझाव सम्मेलन में बीएसएल की टीम ने विभिन्न श्रेणियों में कुल सात पुरस्कार जीता है. इसमें बीएसएल की ओर से 31 कर्मियों की टीम द्वारा कुल 14 प्रविष्टियां जमा की गयी थी. इनमें केस स्टडी, तकनीकी आलेख, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता इत्यादि शामिल थ़े सम्मेलन में बीएसएल के अलावा सेल के राउरकेला व दुर्गापुर स्टील प्लांट सहित टाटा मोटर्स, हीरो मोटो, मारुति, बीएचइएल, एनटीपीसी, इफ्फको, गोदरेज, जेएसपीएल, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी इत्यादि संगठनों से 375 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कुल 110 केस स्टडी प्रस्तुत किये गय़े

सम्मेलन में बीएसएल को चैम्पियन : प्रोग्रेस थ्रू पार्टिसिपेशन सम्मान से नवाजा गया. बीएसएल की ओर से उप महाप्रबंधक (स्टील फाउंड्री) जेपी भगत ने यह शील्ड प्राप्त किया. इसके अलावा बीएसएल ने एमिनेन्ट सजेस्टर्स ऑफ कॉर्पोरेट इंडिया अवार्ड भी जीता. इसे प्राप्त करने वाले ग्रुप में एचआरसीएफ के उत्पल कुमार, सामान्य अनुरक्षण-यांत्रिक के जेएन सिंह, एससी महतो व बी सिंह, भारी अनुरक्षण-यांत्रिक के एचपी सिन्हा व डीपी सिंह व एचआरसीएफ के भवानी महतो व संजीत कुमार सिंह शामिल थ़े इस श्रेणी में केवल वैसे कर्मी ही शामिल हो सकते थे. जिन्होंने प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार या विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार जीती हो.

केस स्टडी श्रेणी में बीएसएल को पार एक्सलेंस अवार्ड दिलाने वाले ग्रुप में एचआरसीएफ के उत्पल कुमार, भवानी महतो व संजीत कुमार सिंह शामिल रह़े इसी प्रकार वरीय प्रबंधक (इएमडी) विनोद कुमार को भी केस स्टडी श्रेणी में मेरिट अवार्ड प्राप्त हुआ़ तकनीकी आलेख श्रेणी में सहायक प्रबंधक, सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक) सीएस कुमार व कनीय प्रबंधक (इएमडी) सौरभ सिंह की टीम ने बीएसएल को एक्सलेन्स अवार्ड दिलाने में सफलता पायी़ उधर, स्लोगन प्रतियोगिता में कोक अवन विभाग के एलवी सिंह व पोस्टर प्रतियोगिता में एचआरसीएफ विभाग के संजीत कुमार सिंह ने बीएसएल को एक्सलेन्स अवार्ड दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें