बोकारो: न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने मकान बनाने के एवज में रंगदारी की मांग करने वाले अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश चास थाना को दिया है. मामले में चास के बांधगोड़ा निवासी महादेव माहथा, विनोद सिंह, सुनील सिंह समेत पांच-सात अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया है.
चास के नंदुआ स्थान निवासी कृष्णा मोदी ने अभियुक्तों पर मकान बनाने के एवज में दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज करायी है.
श्री मोदी ने कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर अभियुक्तों ने उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया था.परिवादी कि ओर से न्यायालय में अधिवक्ता रणजीत गिरि ने अपना पक्ष रखा. रंगदारी की रकम अदा किये बिना अभियुक्त मकान नहीं बनाने दे रहे हैं.