बोकारो: चास बाइपास रोड स्थित होटल राज पैलेस से एक नाबालिग लड़की बलात्कार का शिकार होने से बची. पुलिस ने दबिश देकर होटल के मालिक रमेश नागिया को अपने कब्जे में ले लिया. गुरुवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
चास इंस्पेक्टर नरसिंह सिंह गौतम का कहना है कि बोकारो सेक्टर की रहने वाली वीणा सिंह (काल्पनिक नाम) नौकरी के लिए रमेश नागिया से मिलने गयी थी. नौकरी के लिए इंटरव्यू लेना होगा, ऐसा बोल कर लड़की को नागिया ने होटल के कमरा नंबर 201 में जाने को कहा. लड़की के कमरे में जाने के बाद होटल मालिक थोड़ी देर में वहां पहुंचा और दरवाजा बंद कर उसके साथ अभद्र तरीके से पेश आने लगा.
लड़की ने महिला पुलिस को बताया कि नागिया ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. पर ऐन वक्त पर खुफिया तरीके से पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी. साथ में महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
होटल के कमरे का जब दरवाजा खुला तो नागिया संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया और लड़की को भी अपनी कस्टडी में ले लिया. बाद में पुलिस टीम लड़की को लेकर महिला थाना पहुंची और लड़की से पूछताछ हुई.