बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने स्कूल के कार्य प्रणाली में बदलाव किया है. सभी स्कूलों पारदर्शिता बतरने को कहा गया है. स्कूलों को सभी सूचना स्कूल वेबसाइट पर डालने को कहा गया है. इसमें शिक्षकों के वेतन का विस्तृत ब्योरा, सभी कक्षाओं के शुल्क की संरचना, स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य के नाम -पता व स्कूल कैंपस के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. ये सभी जानकारी वर्तमान शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के पूर्व देने को कहा गया है.
किसी स्कूल द्वारा निर्धारित समय पर सभी सूचना जारी नहीं करने पर सीबीएसइ कक्षा नौ व दस में विद्यार्थियों को पंजीयन करने से इनकार कर सकता है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को इससे पहले अपना वेबसाइट बनाने का निर्देश दिया था.
सीबीएसइ को इस बात की जानकारी है कि बार-बार कहने के बाद भी कई स्कूलों ने अपना वेबसाइट नहीं बनवाया है. ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसी स्थिति में छत्रों के भविष्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी.