बोकारो थर्मल: डीवीसी प्रबंधन द्वारा कोनार व दामोदर नदी में छाई बहा कर किये जा रहे प्रदूषण पर रोक की मांग को लेकर पंसस विनोद साहू का स्थानीय झंडा चौक पर अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया.
बोकारो थर्मल के सीइ सह परियोजना प्रधान जीपी सिंह ने श्री साव को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. मुख्य अभियंता ने कहा कि वे पर्यावरण के प्रति गंभीर हैं. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वचनबद्ध हैं. संस्थान पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता है.
स्थायी ऐश पौंड के एक पाइप लाइन के सफलता पूर्वक संचालन गुरुवार की रात किया गया. डिप्टी चीफ यूएस ठाकुर ने कहा कि यथाशीघ्र नये पाइप लाइन से बी प्लांट का कनेक्शन कर दिया जायेगा. एक जून तक अस्थायी ऐश पौंड को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा.
मौके पर सिविल के यूएस सहाय, कार्मिक प्रबंधक नीरज सिन्हा, पीके सहाय, भू-संपदा पदाधिकारी जेके पाल, नागरिक मंच के मो शाहजहां, उपप्रमुख सबा नवाज, नारायण महतो आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि श्री साहू ने गत 9 मार्च से भी छह दिनों का आमरण अनशन किया था. डीवीसी प्रबंधन द्वारा शपथ पत्र देने के बाद 14 मार्च को अनशन समाप्त किया गया था.