23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जनवरी तक हो पीडीएस का कंप्यूटराइजेशन : सीएस

संवाददाता, बोकारोराज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने गुरुवार को बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार राय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जन वितरण प्रणाली के कंप्यूटराइजेशन समेत कई अहम दिशा-निर्देश दिये. कहा : खद्यान्नों की चोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए व्यवस्था का कंप्यूटराइजेशन बेहद जरूरी है. उपायुक्त […]

संवाददाता, बोकारोराज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने गुरुवार को बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार राय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जन वितरण प्रणाली के कंप्यूटराइजेशन समेत कई अहम दिशा-निर्देश दिये. कहा : खद्यान्नों की चोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए व्यवस्था का कंप्यूटराइजेशन बेहद जरूरी है. उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंप्यूटरीकरण की दिशा में तेजी से कार्रवाई करें.नक्सल प्रभावित इलाकों में टावर लगाने के लिए होगा कमेटी का गठन : मुख्य सचिव ने जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में टावर लगाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए डीसी, एसपी व डीएफओ को कमेटी के गठन का निर्देश दिया. कहा : टावर की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित करने, आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराने व अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायी जाये.नप चुनाव की तैयारी में जुटें अधिकारी : सीएस ने चास नगर परिषद के चुनाव के लिए तैयारी में जुटने का निर्देश दिया है. उन्होंने रांची में राज्य के सभी उपायुक्त की होने वाली बैठक में चुनाव से संबंधित सूचना लाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें