बोकारो: अप्रैल माह में बीएसएल में आयोजित जोनल क्वालिटी सर्किल (क्यू सी) प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया.
मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी और उनके वरीय सहयोगी महाप्रबंधक (लौह व इस्पात) ए मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) शंकर चौधरी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) रतन कुमार, महाप्रबंधक (सीआरएम) रवि वर्मा एम, महाप्रबंधक (सेवाएं) अखिलेश प्रसाद, अन्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व विजेता उपस्थित रह़े कार्यक्रम के आरंभ में सहायक महाप्रबंधक (आइएंडए) एमके दुबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया.
इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री राठी व मंचासीन अतिथियों ने विजेताओं एवं उप-विजेताओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन तथा पुरस्कार विजेताओं की घोषणा ऑपरेटिव (सीओ व बीपीपी) एलवी सिंह ने किया. अंत में सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम) एके सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.