बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के भतुआ गांव के समीप बुधवार की शाम एक बाइक व जायलो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक चास मु. थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव का अखिलेश महतो है. घायल युवकों में हरला थाना क्षेत्र के ग्राम भतुआ निवासी सुबोध महतो व चेतन महतो शामिल है.
दोनों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि हीरों होंडा बाइक (जेएच09यू-1610) पर सवार होकर तीनों युवक पुपुनकी से भतुआ गांव आ रहे थे. इसी दौरान जायलो वाहन (जेएच10भी-8108) के चालक ने बाइक में टक्कर मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा.
बीजीएच पहुंचने से पहले ही अखिलेश महतो की मौत हो गयी. अखिलेश की मौत के बाद पुपुनकी व भतुआ गांव के लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित बोकारो-धनबाद मुख्य पथ को दामोदर नदी पुल से पहले जाम कर दिया. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम में धनबाद व बोकारो की तरफ से आने वाले सैकड़ों वाहन व यात्री घंटों फंसे रहे. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस व जिला प्रशासन के पदाधिकारी वाहन जाम छुड़वाने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे.