19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व सीओ को मिला प्रशिक्षण

बोकारो: जिला सभागार में बुधवार को फसल कटनी को लेकर जिले के सभी बीडीओ व सीओ को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता एसी अशोक कुमार खेतान ने की. यहां जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी त्रिपुरारी कुमार सिन्हा मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान श्री खेतान ने कहा : कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों […]

बोकारो: जिला सभागार में बुधवार को फसल कटनी को लेकर जिले के सभी बीडीओ व सीओ को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता एसी अशोक कुमार खेतान ने की. यहां जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी त्रिपुरारी कुमार सिन्हा मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान श्री खेतान ने कहा : कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ ससमय उपलब्ध कराना है. इसके लिए फसल कटनी प्रयोग की रिपोर्ट ससमय तैयार करना व जमा करना अति आवश्यक है.

जिला कृषि पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि फसल कटनी प्रयोग का प्रशिक्षण पहले स्तर पर जिले में बीडीओ और सीओ को दिया गया है. अगले चरण में सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी तिथि प्रखंडवार व पंचायत वार निर्धारित कर ली गयी है.

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा : प्रशिक्षण के लिए सभी पंचायतों से दो-दो गांव का चयन किया जायेगा. यहां कार्यकर्ताओं और पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे फसल कटनी प्रयोग ससमय जिला सांख्यिकी पदाधिकारी तक पहुंचे व विभाग प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ ससमय दिलवा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें