बोकारो: हजारीबाग जिले के केरेडारी में पुलिस फायरिंग से हुई रैयत की मौत की घटना के विरोध में बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा माले) बोकारो नगर कमेटी ने नया मोड़ स्थित बिरसा चौक के समक्ष झारखंड सरकार का पुतला फूंका. वक्ताओं ने कहा कि एनटीपीसी को कोल ब्लॉक आवंटन किया गया है. उजड़ने के खतरे का विरोध ग्रामीण शांतिपूर्वक कर रहे थे.
उनकी मांगों को दबाने के लिए एनटीपीसी के लिए काम करे रहे ठेकेदार व पुलिस ने मिल कर ग्रामीणों पर गोलियां चला दी. इस घटना के विरोध में भाकपा माले संघर्ष तेज करेगा.
मौके पर देवदीप सिंह दिवाकर, मोहन प्रसाद, लोक नाथ सिंह, वनारसी मांझी, आरपी वर्मा, जगदीश कर्मकार, जेएन सिंह, केडी पंडित, आरएच महापात्र, आरसी पासवान, ब्रजेश कुमार, केएन प्रसाद, एसएन प्रसाद, देवलोचन राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इधर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) ने भी पुलिस फायरिंग का विरोध किया है.