13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र झुमरा में दिन-रात बितायेंगे डीसी-एसपी

बोकारो: बोकारो डीसी मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के निर्देश आलोक में कभी नक्सलियों का गढ़ रह चुके झुमरा में 19 जनवरी को दिन- रात बितायेंगे. इस दौरान उनके साथ पुलिस के अलावा जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. दिन में जनता दरबार लगाया जायेगा. इसके अलावा मेडिकल कैंप, कृषि यंत्रों का […]

बोकारो: बोकारो डीसी मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के निर्देश आलोक में कभी नक्सलियों का गढ़ रह चुके झुमरा में 19 जनवरी को दिन- रात बितायेंगे. इस दौरान उनके साथ पुलिस के अलावा जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. दिन में जनता दरबार लगाया जायेगा.

इसके अलावा मेडिकल कैंप, कृषि यंत्रों का वितरण, मलेरिया प्रभावित इलाका होने के कारण वहां फॉगिंग मशीन का वितरण किया जायेगा. वहीं ऑन स्पॉट वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास की स्वीकृति भी की जायेगी. छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का भी वितरण किया जायेगा.

पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद : झुमरा में दिन रात बिताने के कार्यक्रम में एसपी के साथ साथ पुलिस महकमा के अन्य अधिकारी व सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. इस संबंध में पुलिस ने तैयारी कर ली है.
वर्षो तक प्रशासन की नजरों से दूर रहे हैं झुमरावासी : झुमरा व आसपास के गांव बियाही महुआ, अमन बलथरवा आदि गांव में वर्षो तक विकास की किरण नहीं पहुंची थी. वहां आज भी सड़क, कुआं, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत समस्याओं का अंबार है. झुमरा पर सीआरपीएफ व जैप का कैंप बनने के बाद पुलिस व प्रशासन की आवाजाही बढ़ी है. उसके पूर्व झुमरा में नक्सलियों का कई प्रशिक्षण कैंप चलते थे. इसे पुलिस ने ध्वस्त किया.
झुमरा के बाद नावाडीह में दिनरात बिताएंगे डीसी : झुमरा पहाड़ के बाद डीसी नक्सल प्रभावित इलाका नावाडीह प्रखंड में दिन रात बितायेंगे. इसके लिए नावाडीह के बीडीओ व बेरमो एसडीओ को तैयारी करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें