बोकारो: 20 लाख की जनसंख्या वाले बोकारो जिले में अधिकारियों की काफी कमी है. जिले के विकास कार्यो और सरकारी काम-काज को देखने वाले अधिकारी काफी तनाव में काम कर रहे हैं. अधिकारियों का टोटा होने से एक-एक अधिकारियों के जिम्मे कई विभागों का प्रभार है.
बोकारो समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों को छोड़ दें तो पूरे जिले को सिर्फ आठ ही अधिकारी चला रहे हैं. बोझ ज्यादा हो जाने से अधिकारी तनाव में तो हैं ही जिले में विकास योजनाएं भी इससे प्रभावित हो रही हैं.