प्रखंड स्तर पर लाभुक विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में एक लाख 64 हजार विद्यार्थियों को करीब सात करोड़ की लागत से पोशाक दिया गया था. जबकि वित्तीय वर्ष 2013-14 में फंड के अभाव में पोशाक का वितरण नहीं हो पाया.
Advertisement
एक लाख 87 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी पोशाक
चास: झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से एक लाख 87 हजार विद्यार्थियों के बीच जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में पोशाक वितरण किया जायेगा. इसपर लगभग सात करोड़ 48 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका लाभ वर्ग एक से आठ के विद्यार्थियों को दिया जायेगा. स्कूली छात्र को चार सौ रुपये की लागत से दो […]
चास: झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से एक लाख 87 हजार विद्यार्थियों के बीच जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में पोशाक वितरण किया जायेगा. इसपर लगभग सात करोड़ 48 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका लाभ वर्ग एक से आठ के विद्यार्थियों को दिया जायेगा. स्कूली छात्र को चार सौ रुपये की लागत से दो सेट पोशाक देना है.
26,573 को नहीं मिलेगी पोशाक : जिले में वर्ग एक से आठ तक के नामांकित विद्यार्थियों की संख्या दो लाख 13 हजार 573 है. जबकि इस वित्तीय वर्ष में सिर्फ एक लाख 87 हजार विद्यार्थियों को ही पोशाक देना है. 26 हजार 573 छात्रों को पोशाक से वंचित रह जायेंगे. एडीपीओ आशीष कुमार ने बताया : चिह्न्ति बच्चों के अलावा शेष विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से दिया जायेगा. सरकार से बजट मिलते ही शेष विद्यार्थियों को भी पोशाक दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement