पिछले वर्ष तीस शराबी चालकों से भी ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूला काला शीशा लगे लगभग 100 चार पहिया वाहनों से एक लाख से अधिक की वसूली की गयी. ओवर लोड चलने वाले बस, ट्रक, ट्रेकर व टेंपो से भी लगभग चार लाख रुपये की वसूली हुई है.
Advertisement
नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे शहरवासी, हेलमेट नहीं पहनते हैं बाइक चालक
बोकारो: ट्रैफिक पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद बोकारो में यातायात नियम तोड़ने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2013 में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से 22 लाख पांच हजार 871 रुपया वसूल किया. वर्ष 2014 में इस राशि में काफी बढ़ोतरी हुई. यातायात पुलिस ने इस वर्ष 29 […]
बोकारो: ट्रैफिक पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद बोकारो में यातायात नियम तोड़ने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2013 में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से 22 लाख पांच हजार 871 रुपया वसूल किया. वर्ष 2014 में इस राशि में काफी बढ़ोतरी हुई. यातायात पुलिस ने इस वर्ष 29 लाख 15 हजार 800 रुपया जुर्माना वसूल किया. जुर्माना की 80 प्रतिशत राशि बाइक चालकों से वसूल किया गया है.
बल का अभाव
ट्रैफिक पुलिस के पास फिलहाल संसाधन व बल की काफी कमी है. इस कारण ट्रैफिक पुलिस जिले के केवल चास व बोकारो में ही अभियान चला कर राजस्व वसूली कर पा रही है. इस कारण पुलिस का यह अभियान बेरमो, चंदनकियारी, चंद्रपुरा, पिंड्राजोरा आदि क्षेत्रों में नहीं चल पा रहा हे. ट्रैफिक पुलिस के पास स्वीकृत बल की संख्या 78 (एक डीएसपी, एक दारोगा, एक जमादार व 75 सिपाही व हवलदार) है, जबकि इसके पास फिलहाल केवल 38 बल (एक डीएसपी, दो जमादार, 20 पुरुष सिपाही, 10 महिला सिपाही व पांच होम गार्ड) हैं.
संसाधनों की भी कमी
ट्रैफिक पुलिस के पास संसाधनों का भी घोर अभाव है. एक पुरानी जिप्सी, दो बाइक व एक बर्थ एनलाइजर मशीन (शराबी चालकों की जांच करने वाली मशीन) सरकार की तरफ से मुहैया करायी गयी है, जबकि ट्रैफिक पुलिस को वाहन जांच के लिए एक क्रेन, एक ट्रक, पांच बाइक व दो चार पहिया वाहनों की जरूरत है. वाहन जांच के दौरान कई लोग अपने वाहनों को चुपके से लॉक कर गायब हो जाते हैं. क्रेन व ट्रक के अभाव में पुलिस को वाहन जब्त कर ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
बाइक चालक सबसे अधिक लापरवाह
यातायात नियम तोड़ने वालों में सबसे आगे दो पहिया वाहन चालक हैं. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अधिकतर बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनना चाहते हैं. वाहन जांच के दौरान पुलिस अक्सर बीना हेलमेट पहने बाइक चालकों को ही रोकती है. इसके बाद ही वाहनों के अन्य कागजातों की जांच होती है और जुर्माना वसूला जाता है.
नियम तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जायेगा : ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण प्रति दिन लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों को पकड़ कर जुर्माना वसूल किया जाता है. अधिकतर बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनने के कारण पकड़े जाते हैं. बल व संसाधन की कमी के कारण पूरे जिले में ट्रैफिक पुलिस का अभियान नहीं चल पा रहा है. बल व संसाधन की कमी दूर हो जाने पर राजस्व वसूली में काफी बढ़ोतरी होगी. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को कभी बख्शा नहीं हो जायेगा.
रवींद्र कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement