बोकारो: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को होटल हंस रिजेंसी के सभागार में ‘बोकारो के विकास में विधायिका की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी हुई. गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा : गोमिया विस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को ध्यान देकर शीघ्र ही क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली जैसी सुविधाओं को बहाल करने के लिए कार्य करेंगे. श्री महतो ने कहा : वह रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के पिछले कई साल से सदस्य है. उन्होंने चेंबर को इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम छेड़ने की घोषणा की. कहा : चास की पेयजल, गरगा पुल व बिजली समस्या पर विशेष कार्य किया जायेगा.
बोकारो प्रबंधन से भी लीज रिन्युअल की समस्या व मेडिकल कॉलेज खोलने के विषय पर बात आगे बढ़ायेंगे. स्वागत भाषण देते हुए चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा : विधायिका मजबूत होगी. अफसरशाही पर अंकुश लगेंगे और राज्य का विकास होगा. चेंबर की ओर से विधायक बिरंची नारायण को स्मार पत्र सौंपा गया. संचालन महामंत्री प्रकाश कोठारी व धन्यवाद ज्ञापन सिद्धार्थ पारिख ने किया. इस दौरान चैंबर के नये सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर संतोष वर्णवाल, सजन अग्रवाल, श्याम सुंदर जैन, अंजनी कुमार रूपक, प्रेम राज गोयल, एसके मेहारिया, शिवहरि बंका, रंग नाथ उपाध्याय, महेश गुप्ता, गिरधारी लाल अग्रवाल आदि ने संबोधित किया.
ये थे उपस्थित : अनिल पोद्दार, डीएम राय, श्याम सुंदर चांडक, रंजीत वर्णवाल, जयचंद बांठिया, मदन जैन, रंजन कुमार गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, सुशील वैध, रवींद्र कुमार, पीयूष जैन, विकास अग्रवाल, बैजू मालाकार, राज कुमार अग्रवाल, कुंदन उपाध्याय, अरुण कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, सत्य प्रकाश, गोपाल टमकोरिया, किशन रिटोलिया, राजेश चरण पाही आदि उपस्थित थे.