Advertisement
प्रतिनियोजन के भरोसे चल रहा है बोकारो का डीइओ कार्यालय
बोकारो: राज्य की शैक्षणिक राजधानी माने जाने वाले बोकारो जिला में डीइओ कार्यालय प्रतिनियोजन के भरोसे चल रहा है. लिपिक से लेकर सहायक तक सभी किसी न किसी हाई स्कूल के हैं, लेकिन उनको डीइओ कार्यालय में प्रतिनियोजित किया गया है. फिलहाल डीइओ भी प्रभारी ही है. 1993 से चल रहा है डीइओ कार्यालय : […]
बोकारो: राज्य की शैक्षणिक राजधानी माने जाने वाले बोकारो जिला में डीइओ कार्यालय प्रतिनियोजन के भरोसे चल रहा है. लिपिक से लेकर सहायक तक सभी किसी न किसी हाई स्कूल के हैं, लेकिन उनको डीइओ कार्यालय में प्रतिनियोजित किया गया है. फिलहाल डीइओ भी प्रभारी ही है.
1993 से चल रहा है डीइओ कार्यालय : बोकारो जिला का सृजन वर्ष 1992 में हुआ था.वर्ष 1993 से बोकारो जिला में डीइओ कार्यालय चल रहा है. वहीं बोकारो में वर्ष 1989 से ही डीइओ का पद सृजित हुआ था. उसके बाद किसी भी लिपिक प्रधान लिपिक, सहायक व आदेश पाल का पद आज तक सृजित नहीं हुआ.
प्रभारी डीइओ से चल रहा है काम : बोकारो जिला में शिक्षा विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग प्रभार में चल रहा है. धनबाद के डीइओ धर्मदेव को बोकारो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
जिला में है दो सौ हाई स्कूल व इंटर कॉलेज : बोकारो जिला में लगभग 200 हाई स्कूल व इंटर कॉलेज हैं. जिला में राजकीयकृत,स्थापना, उत्क्रमित, प्रोजेक्ट आदि मिलाकर 161 हाई स्कूल व 51 इंटर कॉलेज चल रहे हैं. सभी स्कूल व इंटर कॉलेज के कर्मियों का कार्य डीइओ कार्यालय से ही होता हैं.
पारा शिक्षक संघ की बैठक 10 को
जैनामोड़. सामुदायिक पारा शिक्षक संघ जरीडीह प्रखंड इकाई की बैठक 10 जनवरी को उवि बांधडीह खेल मैदान में दोपहर एक बजे आहूत की गयी. सांगठनिक मुद्दों समेत पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व देर से मानदेय भुगतान आदि पर चर्चा होगी. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष मुफीद अंसारी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement