29 बोक 30 – बोकारो में रचनागोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारवरीय संवाददाता, बोकारो प्रखर मैथिली साहित्यिक संस्था ‘साहित्यलोक’ की मासिक रचना गोष्ठी रविवार की शाम डीएफओ बोकारो व वरिष्ठ साहित्यकार कुमार मनीष अरविंद के सेक्टर 5 स्थित आवास पर हुई. अध्यक्षता युवा साहित्यकार अमन कुमार झा व संचालन साहित्यलोक के संयोजक डॉ संतोष कुमार झा ने किया. वरिष्ठ गीतकार विनय कुमार मिश्र की सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. विजय शंकर मल्लिक ‘सुधापति’, सतीश चंद्र झा ने ‘उजेगरि’, भुटकुन झा ने अपनी-अपनी रचनाएं सुनायी. पठित रचनाओं पर तुलानंद मिश्र, कुमार मनीष अरविंद, दया कान्त झा व अरुण पाठक ने समीक्षा टिप्पणी दी.’ड्राइंग रुप मे लाफिंग बुद्घा’ का लोकार्पण : गोष्ठी के प्रारंभ में पिछले दिनों पटना में आयोजित मैथिली लिटरेचर फेस्टिवल की चर्चा विशेष रुप से की गयी. बोकारो से उस आयोजन में भागेदारी करने वाले साहित्यकार कुमार मनीष अरविंद ने आयोजन में बोकारो के मिथिला सांस्कृतिक परिषद् व ‘साहित्यलोक’ के योगदान पर प्रकाश देते हुए बताया : मैथिली लिटरेचर फेस्टिवल मे बोकारो के योगदान को पटना में आयोजकों ने भरपूर सराहा. उस आयोजन में ‘साहित्यलोक’ बोकारो द्वारा प्रकाशित मैथिली काव्य संग्रह ‘ड्राइंग रुप मे लाफिंग बुद्घा’ का लोकार्पण भी किया गया.
BREAKING NEWS
साहित्यलोक की मासिक रचनागोष्ठी
29 बोक 30 – बोकारो में रचनागोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारवरीय संवाददाता, बोकारो प्रखर मैथिली साहित्यिक संस्था ‘साहित्यलोक’ की मासिक रचना गोष्ठी रविवार की शाम डीएफओ बोकारो व वरिष्ठ साहित्यकार कुमार मनीष अरविंद के सेक्टर 5 स्थित आवास पर हुई. अध्यक्षता युवा साहित्यकार अमन कुमार झा व संचालन साहित्यलोक के संयोजक डॉ संतोष कुमार झा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement