बोकारो: अब आप घर बैठे एसएमएस से रेल टिकट बुक करा सकते हैं. एक जुलाई से यह सुविधा बहाल हो गयी है. टिकट बुक कराने के लिए न तो लाइन लगने की जरूरत है, न ही इंटरनेट पर दिमाग खपाने की.
समय की भी बचत होगी. मतलब अब टिकट बुकिंग दलालों मरजी नहीं चलेगी. आपकी मरजी चलेगी. अब आपका टिकट बस दो एसएमएस में बुक हो सकता है.
आइआरसीटीसी द्वारा पायलट आधार पर शुरू की गयी इस सुविधा के तहत कोई भी अपने मोबाइल फोन से एसएमएस करके रेल टिकट बुक करा सकेगा. इसके लिए जरूरी नहीं कि मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो. मोबाइल का बेस या एडवांस कोई भी मॉडल चलेगा.