अब्बास मस्तान की सुपरहिट फिल्म बाजीगर से शाहरुख खान को बॉलीवुड में खास पहचान मिली. नायक को अलावा खलनायक की भूमिका को शाहरुख ने बखूबी निभाया था.
पर क्या आपको पता है शाहरुख खान के पहले बाजीगर के मुख्या अभिनेता के रुप में अक्षय कुमार, अरबाज़ खान, सलमान खान और अनिल कपूर को चुना गया था, लेकिन इन सबने एन्टी-हीरो का किरदार निभाने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से से शाहरुख के हाथ यह फिल्म आई. बाजीगर 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पहली बार शाहरुख और काजोल की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखा था.