बोकारो: बिहार में सुशासन के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है. इससे विकास की संभावना शून्य है. साथ ही समाज के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है. जो लोग अपने आंदोलन के माध्यम से सरकार के समक्ष मांग रखना चाहते हैं.
उन्हें लाठी के जोर से चुप कराया जा रहा है. यह बातें सेक्टर चार स्थित होटल युवराज पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता अखलाक अहमद ने कही. कहा : झारखंड में राजद से ही विकास संभव है. वह एकदिवसीय दौरे पर बोकारो आये हुए थे.
कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए संगठन हित में बेहतर कार्य करने की बात कही. श्री अहमद का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया. स्वागत युवा राजद के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया. मौके पर अरविंद सिंह, कलाम अंसारी, भागीरथ यादव, जय कुमार सिंह, संजय यादव, सुदर्शन सिंह, उपेंद्र पाल, राजन ठाकुर, मनोज पासवान, सुनील शर्मा, वकील यादव, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
चालीसवां में शामिल हुए पूर्व मंत्री
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह धनबाद, गिरिडीह जिला प्रभारी मुमताज अली की माता की चालीसवां में गुरुवार को पूर्व मंत्री अखलाक अहमद शामिल हुए. ज्ञात हो कि श्री अली की माता का देहांत 24 मार्च को इलाज के दौरान हो गया था. मौके पर राजेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, नन्हें सिंह, धर्मेद्र पांडेय, देवानंद राम, वकील यादव, विमल कुमार, वकील अंसारी, अब्दुल लतीफ अंसारी आदि मौजूद थे.