बोकारो : बिजली दर बढ़ने व बिजली के नियमों में संशोधन के बाद पानी की कीमत बढ़ने से प्राइवेट यूजर्स के बीच में हड़कंप है. खासकर, जिन प्लॉटधारियों ने पानी का अवैध कनेक्शन ले रखा है.
कारण, पड़ताल में अगर पकड़े जाते हैं तो 20 हजार जुर्माना या फिर पाइप की मोटाई के हिसाब से जब से प्लॉट आवंटित हुआ है तब से अब तक आज की दर से राशि वसूल की जायेगी. यदि राशि 20 हजार से कम हुई तो प्लॉटधारी को पनाल्टी स्वरूप पूरे 20 हजार रुपये देने पड़ेंगे. अगर प्लॉटधारी इन दोनों बात से इनकार करते हैं, तो बीएसएल उनसे अपना करार खत्म भी कर सकता है.