चास : जिले के 45 सौ पारा शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर बकाया मानदेय मिल जायेगा. इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से जिला सर्व शिक्षा कार्यालय को 25 करोड़ रुपये आवंटित किया गया. 11.5 करोड़ पारा शिक्षक, 39 लाख बीआइसी व 73.94 लाख सीआरपी के मानदेय के लिए आवंटित किया गया.
वहीं सीआरसी मद में 22.22 लाख आवंटित किया गया. इस वित्तीय वर्ष में फंड के अभाव में पारा शिक्षक, बीआरसी व सीआरपी का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा था. जिला शिक्षा अधीक्षक पीबी शाही ने बताया कि राज्य कार्यालय की ओर से फंड आवंटित कर दिया गया. इन सभी को एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान कर दिया जायेगा. जिला कार्यालय की ओर से मानदेय भुगतान का प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.