21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र में पेंशन वितरण

19 बोक 30तलगडि़या. एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बिजुलिया मोड़ में पेंशनधारियों के बीच पेंशन का भुगतान किया गया. बेलुजा, चंदाहा, मधुनिया, ब्राह्मण द्वारिका, बिजुलिया, अलकुशा के लाभुकों को 600 से 700 रुपये का भुगतान किया गया. सीएसपी प्रभारी रूकसना खातून ने कहा : ग्राहक की सेवा करना ही बैंक का मुख्य उद्देश्य है. बैंक में […]

19 बोक 30तलगडि़या. एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बिजुलिया मोड़ में पेंशनधारियों के बीच पेंशन का भुगतान किया गया. बेलुजा, चंदाहा, मधुनिया, ब्राह्मण द्वारिका, बिजुलिया, अलकुशा के लाभुकों को 600 से 700 रुपये का भुगतान किया गया. सीएसपी प्रभारी रूकसना खातून ने कहा : ग्राहक की सेवा करना ही बैंक का मुख्य उद्देश्य है. बैंक में किसान एटीएम की व्यवस्था चालू हो गयी है. इसमें एक हजार रुपये तक निकासी हो रही है. जनवरी 2015 से पांच हजार रुपये तक की निकासी होगी. मौके पर समशुल अंसारी, बेबी खातून सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.मवि मोहाल में दो माह से एमडीएम बंदतलगडि़या. प्राथमिक मध्य विद्यालय मोहाल में दो माह से एमडीएम बंद है. इससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय में 650 बच्चे नामांकित है. शुक्रवार को 283 बच्चे उपस्थित थे. विद्यालय प्रभारी सह प्रधानाध्यापक दशरथ मोदी ने बताया : राशि के अभाव में एमडीएम बंद है. राशि मिलने पर ही चालू हो जायेगा. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मानिक सिंह ने उपायुक्त से एमडीएम की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें