मुंबई: करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘उंगली’ में नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एक ‘आइटम सांग’ करती हुयी नजर आएंगी. श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’ से अपनी कैरियर की शुरुआत की जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुयी. ‘उंगली’ फिल्म का निर्देशन आर डिसिल्वा कर रहे हैं.
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘‘वह ‘उंगुली’ में एक आइटम नंबर कर रही हैं. हम लोगों ने अभी तक इस गीत की शूटिंग नहीं की है.’’ कई बार प्रयास करने के बावजूद श्रद्धा से संपर्क नहीं हो सका. खबर है कि इस फिल्म के हीरो इमरान हाशमी भी इस विशेष गीत में नजर आएंगे.
इस फिल्म के अलावा श्रद्धा करीना कपूर और इमरान खान के साथ करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं.