बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्की कोचलीन बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएगी. "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" और "ये जवानी है दीवानी" में अपने एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली कल्कि डायरेक्टर राज निधिमारू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में काम करने जा रहे है.
कल्की ने कहा,हां मै इस फिल्म में काम कर रही हूं. मै निर्देशक जोड़ी से बेहद प्रभावित हूं. उनका सेन्स ऑफ हयूमर बहुत अच्छा है. फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और यह हास्य से परिपूर्ण फिल्म है. इसमें बर्फी स्टार इलियाना डी क्रुज मुख्य भूमिका में होगी जबकि प्रीति जिंटा बतौर गेस्ट नजर आएंगी.
उल्लेखनीय है कि राज निधिमारू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनी गोे गोआ गॉन हाल ही में रिलीज हुई थी. इसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमु और पूजा गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी.