जून के महीने में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया और खूब कमाईभी की. जुलाई महीने के शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हो रही है. इस शुक्रवार दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. एक ‘पुलिस गिरी’ और दूसरा ‘लुटेरा’. इन दोनों फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. दर्शकों के मुताबिक दोनों ही फिल्मों की अपनी अलग खासियत है.
एक में संजू बाबा की दादा गिरी दिखेगी, तो दूसरे तरफ रणबीर और सोनाक्षी की रोमांटिक जोडी का तड़का होगा. कहा जा सकता है कि शहर के सारे सिनेमाघर इस वीकेंड काफी भरे हुए दिख सकते हैं. शहर में आज सिनेपोलिस, मोना, एलफिंस्टन, रिजेंट मे ये फिल्में देखी जा सकती हैं. सिनेमाघरों में आज पांच बड़ी फिल्में लगे होने के कारण लोग थोडे.
असमंजस में जरूर रहेंगे. एक तरफ आज रिलीज हुई फिल्म लुटेरा और पुलिस गिरी होगी, तो दूसरी तरफ पिछले दिनों लगी घनचक्कर, रांझणा, ये जवानी है दिवानी. इन फिल्मों में अब भी लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. इन सब के अलावा हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हो रही है. जॉनी डेप की ‘द लोन रेंजर’ में भी लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं.