बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जोया अख्तर की एक फिल्म में में भाई के रोल में नजर आएंगे. फैंस एक्साइटेड होंगे की आखिर रणवीर की बहन कौन होगी. आपको बतादें काजोल या प्रियंका चोपड़ा में से एक रणवीर की बहन बन सकती है.
बीटाउन में चर्चा है कि जानी मानी निर्देशक जोया अख्तर एक फिल्म बनाने जा रही है जो भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है. पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और करीना कपूर का चयन किया था. जो असल जिंदगी मे भी भाई-बहन है लेकिन बात नही बन सकी थी.
अब खबर है कि फिल्म में भाई के रोल के लिए जोया ने रणवीर सिंह से बात की है जबकि बहन के किरदार के लिए काजोल और प्रियंका चोपड़ा से संपर्क कर रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो काजोल या प्रियंका में से एक रणवीर सिंह की बड़ी बहन की भूमिका निभाती नजर आ सकती है. हालांकि इन दिनों पीसी अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म "गुंडे" में रणवीर के अपॉजिट किरदार में बिजी है.