मकाऊ: हॉलीवुड के वाक ऑफ फेम की तर्ज पर आज यहां अभिनेता अभिषेक बच्चन तथा शाहिद कपूर ने सीमेंट से बने सितारे के आकार की एक पट्टिका पर अपने हाथ के निशान दिए और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के 14वें संस्करण की शुरुआत हुई.
इस पुरस्कार समारोह में अपने नृत्य का जलवा बिखरने जा रहे अभिषेक ने कहा, ‘‘मैं इस ‘ब्रिजेज स्टार ऑफ फेम’ का हिस्सा बनने से बहुत खुश हूं।’’ करीब एक दशक तक अमिताभ बच्चन इस पुरस्कार समारोह के चेहरा थे, लेकिन साल 2011 से बच्चन परिवार ने इससे खुद को अलग कर लिया.
इस साल अभिषेक की मौजूदगी से इसका संकेत मिलता है कि बच्चन परिवार और आयोजकों के बीच मतभेद खत्म हो गया है. आईफा के इस संस्करण का केंद्रबिंदु हिंदी सिनेमा का 100 साल पूरा होना है. इसमें परनीति चोपड़ा, अजरुन कपूर, आयुष्मान खुराना, गौहर खान, अनुपम खेर तथा कुछ दूसरे सितारे इसमें मौजूद रहेंगे.