फिल्मकार फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी की छोटी बजट की फिल्म ‘फुकरे’ के अभिनेता अली फजल ने इसके अगले संस्करण बनने के संकेत दिए हैं.
‘फुकरे’ की सफलता के जश्न के दौरान मंगलवार को जब फजल से पूछा गया कि वह कब तक इसकी खुशिया मनाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं ‘फुकरे 2’ तक खुशियां मनाउंगा.
उन्होंने कहा कि अभी नहीं लेकिन लोगों की मांग पर इसका दूसरा संस्करण बनेगा. लोग हमसे और फिल्म की मांग कर रहे हैं.
मृगदीप सिंह लाम्बा द्वारा निर्देशित ‘फुकरे’ में फजल के अलावा मंजोत सिंह, पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चड्डा और विशाखा सिंह जैसे कलाकार हैं.
फजल ने कहा कि हम सभी उत्साहित हैं, हम परिवार की तरह बन गए हैं. यह सिर्फ आगे जा सकता है. देखें क्या होता है.