जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला में उनके द्वारा प्रयोग में लाए सनग्लास को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गोल्डन फ्रेम के इस चश्मे को पसंद करने के लिए डिजाइनर कुणाल रवैल को करीब 75 दुकानों का सर्वे किया, तब जाकर इस सनग्लास को फिल्म में जगह मिली.
जॉन अब्राहम को 80 के दशक का लुक देने के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई तक के दूकानों का सर्वक्षण किया. शूटआउट एट वडाला में अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम मानिया सूर्वे की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म कल 3 मई को रिलीज हो रही है.