बोकारो: जिले में बेरमो पहला प्रखंड बनने वाला है, जहां म्यूटेशन (दाखिल खारिज) 15 जुलाई से ऑन लाइन होने वाला है. इसकी तैयारी को लेकर बोकारो समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता राजस्व शाखा की अपर सचिव परमजीत कौर ने की. अपर सचिव आरआर मिश्र भी मौजूद थे.
श्रीमती कौर ने राजस्व विभाग से संबंधित सारे अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी हाल में बेरमो प्रखंड का दाखिल-खारिज 15 जुलाई से ऑन लाइन किया जाये. तैयारी ऐसी की जाये कि अगले महीने की 15 तारीख आते-आते दूसरे और प्रखंड को ऑन लाइन कर लिया जाये. दिसंबर तक जिले के सारे प्रखंडों में दाखिल-खारिज ऑन लाइन हो जाना चाहिए. बैठक में दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर, सीओ, सीआइ और राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
तेजी से डाटा इंट्री जरूरी : ऑन लाइन होने में सबसे बड़ी समस्या जमीन संबंधी कागजात की डाटा इंट्री है. बोकारो समाहरणालय में महीनों से इस काम में निजी कंपनी को लगाया गया है.
कागजात की भाषा व स्थिति के कारण डाटा इंट्री के काम की रफ्तार धीमी है. सरकारी जमीन बांग्ला या कैथी में है. कंप्यूटराइजेशन के लिए सबसे पहले उसे हिंदी में ट्रांसलेट करना पड़ रहा है. इस काम के लिए महज एक-एक विशेषज्ञ की ही बहाली की गयी है. ऐसे में भाषा विशेषज्ञ की कमी कंप्यूटराइजेशन के काम में खासा परेशानी डाल रही है.