टाइल बनाने वाली कंपनी एच एंड आर जॉनसन (इंडिया) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है. कैटरीना कंपनी के उत्पादों का प्रचार करेंगी. कैटरीना के साथ करार के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कैटरीना कंपनी के विभिन्न उत्पादों मसलन टाइल, बाथरुम उत्पाद, इंजीनियर्ड मार्बल और क्वार्टस तथा मॉड्यूलर किचन का प्रचार करेंगी. 1958 में अपनी स्थापना के बाद एचएंडआर जॉनसन ने पहली बार किसी सेलिब्रिटी को ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है.