बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का नाम इस बार जोड़ जा रहा है रोमानिया की अभिनेत्री लूलिया वैंतूर से. अब तक सिर्फ नाम जुड़ रहा था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं. दोनों साथ साथ घूमते भी दिख रहे हैं. खबर है कि दोनों को हर जगह साथ देखा गया है. हाल ही में दोनों को हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया है. सलमान अपनी आने वाली फिल्म मेंटल की शूटिंग हैदराबाद में ही कर रहे हैं.
सूत्र कह रहे हैं कि दोनों साथ तो दिख रहे हैं लेकिन मीडिया से कन्नी काट रहे हैं. मंगलवार को सलमान ‘मेंटल’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए तो लूलिया उनके साथ थीं. दोनों जब साथ-साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें देख लिया. इस पर दोनों अलग हो गए. उन्होंने लूलिया को अपने दोस्त नदीम के साथ लग्जरी कार में भेजा और खुद कैब से होटेल गए.
एयरपोर्ट पर टीडीपी के वाइस प्रेजिडेंट मोहम्मद सलीम भी थे. उन्होंने सलमान को अपनी गाड़ी ऑफर की, लेकिन सलमान ने सलीम की कार न लेकर कैब से जाने का फैसला किया.