11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइयों तक सुरक्षित पहुंचेगी राखी

बहन की राखी को सही-सलामत भाई तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने पुख्ता इंतजाम किया है. रक्षा बंधन के मौके पर विभाग की ओर से वाटर प्रूफ लिफाफा की बिक्री की जायेगी. शनिवार को यह विशेष लिफाफा प्रधान डाक घर बोकारो पहुंचा. डाक विभाग का राखी लिफाफा विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, […]

बहन की राखी को सही-सलामत भाई तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने पुख्ता इंतजाम किया है. रक्षा बंधन के मौके पर विभाग की ओर से वाटर प्रूफ लिफाफा की बिक्री की जायेगी.

शनिवार को यह विशेष लिफाफा प्रधान डाक घर बोकारो पहुंचा. डाक विभाग का राखी लिफाफा विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, ताकि छंटाई व वितरण में आसानी हो. इस विशेष प्रकार के राखी की बिक्री डाक विभाग में गत पांच वर्षो से की जा रही है. रक्षा बंधन मॉनसून के मौसम में मनाया जाता है.

बारिश के पानी से बचाने के लिए राखी लिफाफा को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इसमें प्लास्टिक कोटिंग की गयी है. इससे पानी में भींगने के बाद भी लिफाफा को कुछ नहीं होता है. प्रधान डाक घर बोकारो के डाकपाल सोमनाथ मित्र ने शनिवार को बताया : अन्य सादे लिफाफे की तुलना में राखी लिफाफा को शॉर्ट करना आसान होगा. लिफाफे की कीमत सात रुपये है. इसमें डाक खर्च अलग से लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें