मुंबईः भाग मिल्खा भाग में दिव्या ने मिल्खा सिंह की बहन का किरदार निभाया है उन्होंने बताया इमोशनल सीन के लिए मैने ग्लिसरीन का उपयोग नहीं किया मैंने इन सीन्स को इतनी गहराई से निभाया कि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी.
दिव्या फिल्म के कुछ सीन के दौरान बेहद भावुक हो गयीं. फिल्म में भाई बहन के रिश्ते को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है. दिव्या ने कहा मैं मिल्खा सिंह से मिली थी ताकि मैं उनके और उनकी बहन के बीच के रिश्ते को समझ सकूं. मुझे अगर इस रिश्तें की तुलना किसी दूसरी फिल्म से करनी हो तो मैं जोश में शाहरुख और एश्वर्या द्वारा निभाए किरदार से करना चाहती हूं.
फरहान की वजह से इस किरदार को निभाने में आसानी हुई वो एक बेहतर सहयोगी और अभिनेता है. फरहान ने जो गेटअप इस फिल्म में लिया है उसमें वह पूरी तरह मिल्खा सिंह जैसा नजर आते है. इस फिल्म के लिए दिव्या ने अपना वजन घाटाया और बढ़ाया भी है वो राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ दिल्ली 6 में काम कर चुकी है.