अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी बहुप्रतीक्षित कृष 3 का मोशन पोस्टर गुरु वार को ऑनलाइन जारी किया. एक बयान में कहा गया कि यह डिजिटल कैंपेन प्रचार का एक हिस्सा है.
पोस्टर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिये लांच किया गया. अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों के साथ लाइव वीडियो चैट किया. पोस्टर में एक लाइट के साथ कचरे का ढेर घूमता हुआ नजर आता है. पोस्टर की पृष्ठभूमि में दो चेहरे दो तरफ कृष 3 का पोस्टर जारीरहे हैं. उनमें से एक ऋतिक हैं. लाइव चैट के दौरान ऋतिक ने अपने पसंद और किरदार को लेकर विभित्र चीजों के बारे में बात की.