बोकारो: सिक्योर जॉब, ढेर सारी छुट्टियां और अच्छा पैकेज. यही वजह है कि टीचिंग का जॉब आज हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है. ‘राइट टु एजुकेशन’ एक्ट लागू होने के बाद टीचिंग के फील्ड में ऑप्शंस भी खूब बढ़े हैं. जो लोग पढ़ने लिखने के शौकीन हैं और जिनमें हमेशा कुछ नया सीखने की ललक रहती है, उनके लिए टीचिंग बेहतर कॅरिअर साबित हो सकता है.
ऐसे ही लोग दूसरों को अच्छा सिखा सकते हैं. बोकारो सहित पूरे देश में टीचिंग प्रोफेशन में लगातार संभावनाएं बढ़ रही है. टीचिंग जॉब हमेशा से ही रिसपेक्टफुल और कमाऊ फील्ड रहा है. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद तो युवाओं का इस फील्ड की तरफ तेजी से रु झान बढ़ा है.
सरकार के स्कूल चलो अभियान के बाद तो इस क्षेत्र में ऑप्शंस भी खूब बढ़े हैं. सरकारी के साथ- साथ प्राइवेट स्कूलों में भी टीचर्स को अच्छी सैलरी में भर्ती किया जा रहा है. टीचिंग के अलावा कोचिंग का भी यह बढ़िया ऑप्शन है. एजुकेशन सेक्टर लोगों की बुनियादी जरूरत से जुड़ा होता है. इसलिए इसमें फ्यूचर काफी बेहतर है.